Share it

एम4पीन्यूज।  

आज हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है। नौकरी रोज़ी रोटी का जरिया कम और परेशानी का सबब ज़्यादा बन गई हैं। बचपन में ही हम तय क्र लेते हैं की बड़े होकर क्या बनना है, क्या करना है और जब वक़्त आता है तो यही नौकरी सिरदर्दी बन जाती है और हम सुकून की नींद चाहते हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट या फिर मजदूर हर कोई अपने काम में लगा हुआ है। और शायद हम इन सब पेशों के बारे में जानते भी हैं। लेकिन क्या आपको इसके अलावा भी और नौकरियों के बारे में पता है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कुछ अतरंगी और आश्चर्यजनक नौकरियां के बारे में। शायद जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते…

ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

1. शादी में मेहमान
भारत में तो शादियों में बिन बुलाये मेहमान भी आ जाते हैं, इसीलिए यहां इस काम की डिमांड शायद नहीं होगी। लेकिन जापान में कुछ लोग पार्ट-टाइम काम करते हैं, जिसमें उन्हें किसी की शादी में जाना होता है। इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलते हैं और खाना भी।

ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

2. पेशेवर सोने वाला
सपना सा लगता है न? सोने के लिए भी कोई पैसा दे सकता है! लेकिन ये सच है। वैज्ञानिक अपनी रिसर्च के लिए पेशेवर सोने वालों को रुपये देते हैं। उन्हें बस आराम से सोना होता है और वैज्ञानिक नींद से सम्बंधित बीमारियों की रिसर्च उन पर करते हैं।

ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

3. उलटी साफ़ करने वाला
अगर आपने कभी रोलर कोस्टर की सवारी की है तो आप जानते होंगे कि उसमें डर तो लगता ही है, साथ ही पेट का सिस्टम भी बिगड़ जाता है। ऐसी हालत में कुछ लोगों का उलटी करना स्वाभाविक है। लेकिन टेंशन क्या है, अम्यूज़मेंट पार्क के मालिकों ने ऐसे लोगों को रखना शुरू किया है जो उलटी साफ़ करते हैं।

ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

4. पेशेवर लाइन में खड़े होने वाला
लोगों के पास हमेशा समय की कमी होती है तो कौन लाइन में खड़े हो कर फ़िल्म का टिकट खरीदे। इसके लिए आप पेशेवर लाइन में खड़े होने वाले को काम पर लगा सकते हैं। वो आपकी जगह किसी भी लाइन में, कितनी ही देर, खड़ा हो जाएगा, जब तक आप उसे पैसे दे रहे हैं। कमाल है ये नियम भारत में होता तो, नोटबंदी में इसे ही आजमाते।

ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

5. पेशेवर धक्का देने वाला
जापान के लोग बड़े मेहनती होते हैं और वहां समय पर काम पर पहुंचना बहुत ज़रूरी है। इसीलिए सुबह जब मेट्रो में बहुत भीड़ होती है, तब कुछ लोग बस लोगों को मेट्रो में धक्का देने का काम करते हैं। ये हैं पेशेवर धक्का देने वाले।

ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

6. किराये पर बॉयफ्रेंड
टोक्यो में किराये पर बॉयफ्रेंड की नौकरी भी मिलती है। अगर आप चाहो तो किराए पर बॉयफ्रेंड बन सकते हो। लेकिन ये नौकरी सिर्फ जापान में ही है।

ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

 

7. झटका देने वाला
मेक्सिको में कुछ लोग दूसरों को बिजली का झटका दे कर पैसे कमाते हैं। अब आप सोच रहे होगे कि ऐसा करने के पैसे कौन देता होगा? तो बात ये है कि मेक्सिको के पब या बार में जो लोग कुछ ज़्यादा ही मदहोश हो जाते हैं, उनकी उतारने के लिए इन पेशेवर झटका देने वालों को बुलाया जाता है।

अगर आप अपनी नौकरी से हैं परेशान, तो जानिए इन नौकरियों के बारे में
ये हैं अजीबो-गरीब नौकरियां

8. डिओडरेंट टेस्टर
लोकल ट्रेन में सफ़र करने वालों को पता होगा कि शरीर की दुर्गन्ध कितनी भयानक हो सकती है। कोई बात नहीं, पेशेवर डिओडरेंट टेस्टर को काम पर लगा सकते हो। इन लोगों का काम होता है ये चेक करना कि डिओडरेंट (दुर्गन्ध दूर करने वाला) ठीक से अपना असर दिखा रहा है या नहीं। बस ये है कि इसके लिए उन्हें लोगों को सूंघना होता है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply