Share it

एम4पीन्यूज।

स्वच्छता सर्वेक्षण टॉप-10 की रैंकिंग लिस्ट से खिसका सिटी ब्यूटीफुल

मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है, जबकि साफ-सुथरे शहरों की सूची में दूसरा स्थान भी इसी राज्य की राजधानी भोपाल ने हासिल किया है। देश में सबसे गंदे या अस्वच्छ शहर का दर्जा उत्तर प्रदेश के गोंडा को दिया गया है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सरकार द्वारा जनता की रायशुमारी से किए गए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017’ में सबसे साफ 25 शहरों की सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 434 शहरों में यह सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण के परिणाम घोषित करते हुए वेंकैया नायडू ने बताया कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में गोंडा के बाद दूसरा सबसे अस्वच्छ शहर महाराष्ट्र का भुसावल है।

गौरतलब है कि देश के शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में गुजरात के सर्वाधिक 12 शहर शामिल हैं, और उसके बाद 11 शहरों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है। शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों की सूची में आठ शहर आंध्र प्रदेश के भी हैं। इन परिणामों के मुताबिक, सबसे आखिरी पायदानों पर रहे 50 शहरों में से आधे शहर उत्तर प्रदेश से हैं।

सबसे साफ शहरों में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तटीय शहर विशाखापट्टनम है, और गुजरात का सूरत शहर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। पिछले साल इसी सर्वेक्षण का विजेता रहा कर्नाटक का मैसूर शहर इस साल पांचवें स्थान पर खिसक गया है।

टॉप-10 से बाहर सिटी ब्यूटीफुल :
सिटी ब्यूटीफुल ने नाम से मशहूर चंडीगढ़ शहर इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया। वीरवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे घोषित किए गए। जिसमें चंडीगढ़ को 11वां नंबर मिला है। इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों से पता चला है कि सफाई के मामले में देश के कई शहरों में बड़ा उलटफेर हुआ है। बता दें कि सिटी ब्यूटीफुल को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में 11वां स्थान मिला है।

पंजाब-हरियाणा का कोई भी शहर टॉप 50 में नहीं :
वहीं पड़ोसी राज्यों की बात करें तो पंजाब और हरियाणा का कोई भी शहर टॉप 50 की लिस्ट में शामिल नहीं है। हरियाणा के शहरों में करनाल 65वें और फरीदाबाद 88 वें नंबर पर रहा है जबकि गुरुग्राम 112वें नंबर पर है।

दिल्ली को भी झटका :
दिल्ली का एन.डी.एम.सी. इलाका सफाई व्यवस्था में पिछले साल से भी पिछड़ गया है। वह पिछले साल चौथे नंबर पर था लेकिन इस बार वह सातवें नंबर पर फिसल गया है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply