एम4पीन्यूज़| दिल्ली
दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा की विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पिटाई कर दी. आप के विधायकों ने कपिल मिश्रा को सदन की कार्यवाही के दौरान पीट दिया. उसके बाद उन्हें विधानसभा से भी बाहर कर दिया गया.
केजरीवाल पर 2 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कपिल मिश्रा लगातार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर हैं. पार्टी से बगावत करने वाले कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था.
इस बारे में कपिल मिश्रा ने लोकायुक्त, एलजी और सीबीआई से शिकायत की थी. हालांकि, लोकायुक्त की पूछताछ में कपिल मिश्रा कोई सबूत नहीं दे पाए थे.