Share it

एम4पीन्यूज।उत्तर प्रदेश 

समाजवादी पार्टी (एसपी) में अंदरूनी कलह की कयासबासी के बीच यूपी के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान रविवार को यादव परिवार ने सैफई में अलग-अलग वोट डाला और परिवार में एकजुटता दिखाने की कोशिश की। एसपी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने वोट डालने के बाद राज्य में एसपी सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव राज्य के सीएम होंगे और शिवपाल यादव मंत्री। मुलायम के साथ उनकी पत्नी साधना यादव और छोटी बहू अपर्णा यादव भी साथ थीं। इससे पहले सीएम अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने अलग-अलग यहां वोट डाला था।

मुलायम ने मोदी के बयान पर कसा तंज
मुलायम ने वोट डालने के बाद कहा, ‘यूपी में एसपी की बहार है। राज्य में अकेले एसपी की सरकार बनेगी।’ उन्होंने छोटे भाई शिवपाल को भारी मतों से जीतने का दावा किया। मुलायम ने कहा, ‘शिवपाल भारी बहुमत से जीतेंगे और मंत्री बनेंगे। राज्य में एसपी सरकार ने अच्छा काम किया है।’ मुलायम ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘यूपी के बेटे’ के बयान पर तंज कसते हुए कहा, मोदी जो कहते हैं कहने दीजिए। वह कुछ भी बोलते हैं। एसपी को यूपी की जनता ने गोद लिया है और हम जीतेंगे।’

 
रामगोपाल, शिवपाल ने भी डाले वोट
बता दें कि यादव परिवार में सबसे पहले रामगोपाल यादव ने वोट दिया और 300 सीटें जीतने का दावा किया। सैफई में वोट डालने के बाद रामगोपाल बोले, परिवार में कोई अंदरूनी कलह नहीं है। जहां तक सीटों का सवाल है, हम 300 से अधिक सीटें जीत रहे हैं।’ शिवपाल यादव ने वोट देने के बाद कहा कि राज्य में सरकार बनेगी। उन्होंने पार्टी और परिवार में किसी प्रकार की कलह से इनकार करते हुए कहा कि सबकुछ ठीक है।

अखिलेश ने कहा, एसपी को दिया वोट
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आज अटकलों को विराम देते हुए तीसरे चरण में सैफई जाकर वोट दिया। सैफई अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में आता है। ऐसे में सवाल था कि क्या कल तक अपने चाचा पर चुनावी मंच से तंज कसने वाले अखिलेश सैफई जाकर उन्हें वोट देंगे। वोट के बाद अखिलेश पूरे जोश में नजर आए, हलांकि चाचा से तल्खी छिप न सकी। उन्होंने एक बार भी चाचा शिवपाल का नाम नहीं लिया और इस बाबत पूछने पर उल्टे पत्रकारों पर ही सवाल दाग दिए।

डिंपल बोलीं, बहुमत से बनेगी सरकार
सीएम की पत्नी डिंपल ने भी वोट डालने के बाद राज्य में जीत का दावा किया। कन्नौज से एसपी सांसद डिंपल ने कहा, ‘हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं। एसपी के पक्ष में सकारात्मक माहौल है और एसपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।’

वहीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने भी राज्य में पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, ‘कलह की बात लोगों को कहने दीजिए। हम राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं। माहौल शानदार है।’

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले से ही एसपी में चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश में पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है जो अभी भी गाहे-बगाहे चुनावी सभाओं में दिखाई दे रही है। कुछ दिन पहले एक रैली में अखिलेश ने चाचा शिवपाल का बिना नाम लिए कहा था कि मेरी और नेताजी की लड़ाई कराने वाले को सबक सिखाने की जरूरत है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply