Share it

एम4पीन्यूज। 

जंहा एक तरफ महंगाई है वही दूसरी तरफ 1 रूपये में भरपेट खाना मिलना। एक मजाक जैसा है। यदि आप भी किसी को बोलेंगे कि वंहा पर 1 रूपये में भरपेट खाना मिलता है तो कोई भी आपकी बात पर यकीन नहीं करेगा। जंहा महंगाई के इस दौर में 1 रूपये में टॉफी नहीं मिलती है वंहा 1 रूपये मन भरपेट खाना मिलना बड़ी बात है। लेकिन इस बात को हकीकत साबित करती है।

कीजिये लंच वो भी सिर्फ 1 रुपए में!
कीजिये लंच वो भी सिर्फ 1 रुपए में!

हुबली के एक कैंटीन में लोगों को 1 रुपये में भरपेट लंच दिया जाता है। इस कैंटीन में दस लोग काम करते है। ये कैंटीन रोटी घर के नाम से मशहूर है।

आपको यंहा 1 रुपये में सांबर, वेजिटेबल करी, रोटी और चावल मिलेगा जबकि विशेष अवसरों पर लंच बॉक्स के साथ मीठा डिश भी मिलेगा।

कीजिये लंच वो भी सिर्फ 1 रुपए में!
कीजिये लंच वो भी सिर्फ 1 रुपए में!

रोटी घर के नाम से मशहूर है ये कैंटीन :
हालाँकि यहां खाना खाने के बाद कोई भी आपसे पैसे नहीं मांगता है। न और अधिक खाना लेने के पैसे लगते हैं। बस लोग अपनी मर्ज़ी से सामने पड़े डिब्बे में 1 रुपया डाल कर चले जाते हैं। यहां अमीर गरीब सब बराबर हैं। सब एक साथ बैठ कर खाना खाते हैं।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply