Share it

एम4पीन्यूज। 

कश्मीर घाटी में तनावपूर्ण हालातों और एलओसी पर उपजे तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। राजनाथ सिंह से राज्यपाल की ये मुलाकात दिल्ली में गृहमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई है। वहीं भारत ने पाकिस्तान को जवाब देना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के उन चौकियों को ध्वस्त कर दिया है, जहां से पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवानों पर हमला किया था। इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, इस जवाबी कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। वहीं सरकार के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार ने इंडियन आर्मी को खुली छूट दी है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि दो भारतीय जवानों के बलिदान व्यर्थ नहीं होंगे।

वहीं पाकिस्तानी सेना और बॉर्डर एक्शन टीम ने एक बार फिर भारत के दो शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता दिखाते हुए उन्हें क्षत-विक्षत कर दिया। पाकिस्तान ने सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एलओसी की अग्रिम पोस्टों पर राकेट और मोर्टार दागे। पाक सेना से मिल रहे कवरिंग फायर के बीच पाकिस्तानी बैट के हत्यारे भारतीय सीमा में 200 मीटर भीतर तक घुस आए और सेना के जेसीओ बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या कर उनके अंग भी काट डाले।

सेना की नॉर्दन कमांड की ओर से जारी बयान में इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही गई है। गौरतलब है कि 2013 में बैट ने शहीद हेमराज के शव के साथ भी यहीं बर्बरता की थी।भारतीय सेना की उत्तरी कमांड ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान ने सोमवार को न सिर्फ सीजफायर का उल्लंघन किया, बल्कि पाकिस्तानी बैट हमले में दो जवान भी शहीद हुए हैं। पाक की बार्डर एक्शन टीम ने भारतीय सीमा में घुस कर हमला कर दोनों भारतीय जवानों के अंग भी काट डाले। दोनों जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे।

हमले में बीएसएफ का एक जवान घायल भी हुआ है। शहीद जवानों में आर्मी के जेसीओ नायब सूबेदार परमजीत राजिंद्र सिंह 22 सिख रेजिमेंट और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर 200वीं बटालियन में तैनात थे। हमले में बीएसएफ के जवान राजेंद्र सिंह जख्मी हुए हैं। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना की इस बर्बर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान की इस घटिया हरकत के बाद भारत सरकार पलटवार करने के मूड में आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार कुछ दिनों के लिए भारत सेना को ‘फ्री हैंड’ देने का मन बना चुकी है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply