Wednesday

15-01-2025 Vol 19

प्रशासन को जगाने के लिए सेक्टर 44 में फटा कूकर

मिड डे मील की हो रही थी तैयारी

एम4पीन्यूज, चंडीगढ़।
सेक्टर 44 सरकारी मॉडल हाईस्कूल में खाना बनाते समय करीब सुबह 8.20 बजे अचानक कूकर फटने से महिला घायल हो गई। जिसे जीएमसीएच 32 में दाखिल करवाया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि अासपास के लोगों का लगा जैसे सिलेंडर फट गया हो।
चश्मदीदों ने बताया कि कूकर फटने के बाद उसमें पक रही दाल राजमा की सब्जी छत पर जाकर लगी। बतादें कि यह खाना तीन स्कूलों में मीड डे मील पहुंचाने के लिए तैयार किया जा रहा था। धमाके के दौरान पास खडीं महिला कर्मचारी चोटिल हो गईं।महिला चोटिल होने के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। सूचना मिलते ही वहां स्कूल की प्रिंसीपल पहुंची जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया। धमाका इतना जोरदार था कि ऊपर की दीवार भी फट गई
इस पर जब प्रशासन को पता चला तो तुरंत प्रभाव से टीम भेज कर इसका जायजा लिया गया। और बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की जांच भी की गई।
सूत्रोंं की मानें तो मिड डे मील को तैयार करने वाले बर्तनों को लेकर स्टाफ ने कईं बार प्रशासन को बताने की कोशिश की थी लेकिन गुजारिश फाइल बन कर ही रह गई और कूकर फट गया। अब शायद कूकर फटने की आवाज प्रशासन के कान खोल दे।

news

Truth says it all

Leave a Reply