Share it

एम4पीन्यूज। 

वैसे तो इस दुनिया में बहुत सारी हैरान कर देने वाली आश्चर्यजनक जगहें हैं, लेकिन आपको बता दें क्रुबेरा गुफा (Krubera Cvae) धरती की अभी तक ज्ञात सबसे गहरी गुफा है, ये इतनी गहरी है कि इसे देखन भर से रोंगटे खड़े हो जाए। इसकी गहराई 2197 मीटर(7208 फीट) है। Krubera Cvae ब्लैक सागर के तट पर Abkhazia में स्थित है।

ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा, देखने से ही खड़े हो जाते है रोंगटे
ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा, देखने से ही खड़े हो जाते है रोंगटे

वैसे तो यहां टूरिस्ट लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन यह एक बहुत ही दुरगम इलाका है यहां पर साल में केवल 4 महीनें ही जाने लायक मौसम रहता है। Krubera Cvae की खोज 1960 में हुई थी।
इस गुफा का एक अन्य नाम ‘Voronya Cave’ भी है। इसका मतलब होता है कौओं कि गुफा, इसको यह नाम इसलिय मिला क्योंकि जब 1980 में प्रथम बार इस गुफा में प्रवेश किया गया तो वहां पर कौओं के बहुत सारे घोसलें बने हुए थे।

ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा, देखने से ही खड़े हो जाते है रोंगटे
ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा, देखने से ही खड़े हो जाते है रोंगटे

आपको बता दें इसे सबसे गहरी गुफा का दर्ज़ा 2001 में मिला जब यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें 1710 मीटर (5610 फीट) की गहराई तक गया। यह उस वक़्त तक ज्ञात सबसे गहरी गुफा से 80 मीटर ज्यादा था। इतना ही नहीं सन् 2004 में दुबारा यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा। अबकी बार वो 2080 मीटर (6820 फीट) कि गहराई तक गए और एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद सन् 2012 में विभिन्न देशों के 59 स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा और गहराई 2197 मीटर (7208 फीट) नापी। इस दल ने Krubera Cvae में 27 दिन बिताए।

ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा, देखने से ही खड़े हो जाते है रोंगटे
ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा, देखने से ही खड़े हो जाते है रोंगटे

यहां जाना जितना आसान लगता है उतना है नहीं, दरअसल Krubera Cvae का अन्वेषण बहुत ही मुश्किल है क्योंकि एक तो यहां पर साल के केवल 4 महीने ही जाया जा सकता है और दूसरा Abkhazia में राजनितिक हालात खराब रहते है, इसलिए परमिशन आसानी से नहीं मिलती है। दरअसल Abkhazia ने 1999 में अपने आप को जॉर्जिया से अलग स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया जबकि जॉर्जिया अभी भी इसे अपना हिस्सा मानता है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply