Share it

-बच्ची की तलाश में ट्रेन में बैठकर आता था दिल्ली

एम4पीन्यूज।दिल्ली 

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए सीरियल रेपिस्ट सुनील ने पुलिस के सामने ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पुलिस को बताया कि पिछले 12 सालों के दौरान उसने 700 से ज्यादा बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरोपी सीरियल रेपिस्ट को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

दिल्ली सीरियल रेपिस्ट: 700 बच्चियों से किया रेप, खुद है पांच बच्चों का पिता
दिल्ली सीरियल रेपिस्ट: 700 बच्चियों से किया रेप, खुद है पांच बच्चों का पिता

चौंकाने वाली बात यह है कि इन 12 सालों में सुनील कानून के शिकंजे से लगभग बचा रहा। सुनील को सिर्फ एक बार गिरफ्तार किया गया था। उसने बताया कि साल 2006 में उसे 6 महीने के लिए उत्तराखंड की रुद्रपुर जेल में रहना पड़ा था। पुलिस पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी 15 साल की है।

दिल्ली सीरियल रेपिस्ट: 700 बच्चियों से किया रेप, खुद है पांच बच्चों का पिता
दिल्ली सीरियल रेपिस्ट: 700 बच्चियों से किया रेप, खुद है पांच बच्चों का पिता

ट्रेन पकड़कर बच्चियों की तलाश में दिल्ली आता था आरोपी :
-पुलिस के मुताबिक आरोपी रेड जैकेट पहनकर करता था जिसे वह अपने लिए लकी समझता था।
-आरोपी बच्चियों की तलाश में ट्रेन पकड़कर दिल्ली आता था। वह अकेली बच्ची पाकर उसे किडनैप करता था और फिर अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग या फिर किसी सुनसान जगह लेकर उसके साथ रेप कर फरार हो जाता था।
-पुलिस का कहना है कि सुनील बच्चियों से कहता था की – तुम्हारे पापा तुम्हें बुला रहे है, कुछ सामान देना है और इस तरह बच्चियां इसकी बातों में फंस जाती थीं।

दिल्ली सीरियल रेपिस्ट: 700 बच्चियों से किया रेप, खुद है पांच बच्चों का पिता
दिल्ली सीरियल रेपिस्ट: 700 बच्चियों से किया रेप, खुद है पांच बच्चों का पिता

न्यू अशोक नगर इलाके में पकड़ा गया आरोपी
-पुलिस के मुताबिक न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन में 10 जनवरी और 13 जनवरी को तीन बच्चों के साथ रेप के मामले दर्ज हुए थे।

-पुलिस ने आरोपी की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस को एक फुटेज में आरोपी नजर तो आ गया लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा था।
-इसके बाद पुलिस ने पीड़ितों से बात की और आरोपी के स्कैच तैयार करवाए। पुलिस ने घर-घर जाकर उसके स्कैच दिखाए और आखिर में उसे पकड़ने में कामयाब रही।
-पुलिस के मुताबिक आरोपी के पांच बच्चे हैं जिसमें से तीन बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि बच्चियों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं उन्हें भी निशाना तो नहीं बनाया गया है।

टेलर का काम करता है आरोपी
-मीडिया की खबरों के मुताबिक सुनील रस्तोगी मूल रूप से यूपी के रामपुर का रहने था।
-रस्तोगी 1990 में अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गया था।
-उसने न्यू अशोक नगर इलाके में 2004 तक टेलर का काम किया।
-सुनील फिलहाल रुद्रपुर में रह रहा था।
-आरोपी की शादी हो चुकी है। उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी 15 साल की है।
शनिवार को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के बाद आरोपी सुनील को दिल्ली से पकड़ लिया गया। डीसीपी सिंह ने बताया कि सुनील के खिलाफ दिल्ली, रुद्रपुर और गाजियाबाद में छेड़छाड़, चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है, जो अन्य पीड़ित लड़कियों का पता लगाएगी। पुलिस को शक है कि रस्तोगी के ज्यादातर अपराध पुलिस रिकार्ड में दर्ज ही नहीं किए गए।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply