एम4पीन्यूज। 

ये जरुरी नहीं कि दुनिया में अगर किसी के नाम का डंका बजता हो तो उसकी हर चीज कीमती ही होगी। यही बात अमेरिका के साथ भी लागू होती है। अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस की कीमत की अगर भारत के राष्ट्रपति भवन से तुलना करें तो 14 गुना कम है। खास बात यह है कि दुनिया में प्रेसिडेंट रेसिडेंट की बात करें तो भारत के राष्ट्रपति भवन का स्थान 7वां है जबकि व्हाइट हाउस का स्थान 10वां है।

 

प्रॉपर्टी वेबसाइट हैच्ड के मुताबिक व्हाइट हाउस की कीमत 258 करोड़ रुपए है। वहीं हमारे राष्ट्रपति भवन की कीमत उससे 14 गुना ज्यादा यानी 3500 करोड़ रुपए है। हैच्ड ने हाल ही में एरिया और उस शहर में रियल एस्टेट की एवरेज प्राइस के बेस पर यह कैलकुलेशन किया था।

भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर
भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर

इस वास्‍तुकार ने तैयार किया था राष्‍ट्रपति भवन
– मौजूदा राष्ट्रपति भवन के वास्तुकार एडविन लैंडसीयर लुटियंस थे।
– इस भवन के लिए तब 400000 पौंड की राशि मंजूर की गई थी।
– लुटियंस ने कहा था कि इस इमारत के निर्माण में खर्च हुए पैसे दो युद्ध पोतों के निर्माण में लगने वाले पैसों के समान थी।
– इस कारण इसकी लागत बढ़कर 877,136 पौंड (उस समय करीब 12.8 मिलियन रुपए) हो गई।
– वहीं मुगल गार्डन और कर्मचारियों के आवास पर आया खर्च 14 मिलियन था।
– इमारत को पूरा करने की डेड लाइन चार साल की थी।
– लेकिन उसे बनने में 17 साल लग गए।

भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर
भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर

अस्‍पताल भी है राष्‍ट्रपति भवन में
– राष्‍ट्रपति भवन करीब 330 एकड़ में फैला है।
– इसके अलावा मुगल गार्डन 13 एकड़ में फैला है।
– भवन में म्‍यूजियम, अस्‍पताल, गोल्‍फ कोर्स, डिजिटल ऑडी भी है।
– इस विशाल भवन में 340 कमरे हैं।
– यह 20 हजार वर्गफुट में फैला है।
– भवन निर्माण में 70 करोड़ ईंटों और 30 करोड़ क्यूबिक फीट पत्थर का प्रयोग किया गया था।
– राष्ट्रपति भवन के खंभों में भारतीय मंदिरों की घंटियों का प्रयोग है।

भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर
भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर

32 लोगों की टीम करती है काम
राष्‍ट्रपति भवन के किचन में लगभग 32 लोगों की टीम काम करती है। जिसमें एक एक्‍जक्‍यूटिव शेफ के अलावा कुक्‍स, बेकर्स और हलवाई शामिल हैं। खास बात यह‍ है कि राष्‍ट्रपति के लिए अलग से फैमिली, पर्सनल गेस्‍ट के लिए किचन भी है।

भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर
भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर

व्‍हाइट हाउस पर हर साल खर्च होते हैं 28 करोड़
– यूएस प्रेसिडेंट का आधिकारिक आशियाना व्‍हाइट हाउस किसी महल जैसा है।
– इसको मेनटेन करने में सालान करीब 28 करोड़ रुपए खर्च होते हैं।
– यहां फूलों और गार्डन के मेंटिनेंस के लिए 250 हजार डॉलर खर्च किए जाते हैं।
– 55 हजार वर्ग फुट में बनी यह इमारत 6 मंजिला है।
– इसमें 132 कमरें, 35 बाथरूम और 28 फायरप्‍लेस यानी अंगीठी हैं।
– वहीं 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 8 सीढ़ियां और तीन लिफ्ट शामिल है।
– यहां टेनिस कोर्ट, फैमिली मूवी थिएटर, जॉगिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, बास्‍केटबॉल कोर्ट भी उपलब्‍ध हैं।

भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर
भारत का राष्ट्रपति भवन है व्हाइट हाउस से भी महंगा, इन खूबियों से है भरपूर

96 से भी ज्‍यादा लोगों का स्‍टाफ करता है हर दिन काम
– व्‍हाइट हाउस में 5 फुल टाइम शेफ हैं।
– यहां सोशल सेक्रेट्री समेत कुल 96 स्‍टाफ प्रति दिन काम करते हैं।
– इसे देखने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता लेकिन छह महीने पहले आवेदन करना होता है।
– ऐसा अनुमान है कि व्हाइट हाउस में हर हफ्ते 65,000 चिट्ठियां आती हैं।
– एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन 3500 तक फोन कॉल्स, 1000 फैक्स और 1 लाख ईमेल आते हैं।

By news

Truth says it all

Leave a Reply