Share it

एम4पीन्यूज। 

AIADMK में पिछले कुछ दिनों से चल रही उठापटक गुरुवार को खत्म हो गई। गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने शशिकला खेमे के पलानीसामी को सरकार बनाने का न्योता दिया। पलानीसामी शाम 4:30 बजे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। गवर्नर ने फ्लोर टेस्ट के लिए 15 दिन का वक्त दिया है। पलानीसामी 2 महीन में तीसरे सीएम होंगे। दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद ओ पन्नीरसेल्वम सीएम बने थे। इसके बाद, पार्टी में शशिकला को सीएम बनाने की कोशिशें शुरू हुई थीं। पन्नीरसेल्वम इस्तीफा देने के बाद बागी हो गए थे। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शशिकला को बेहिसाब प्रॉपर्टी के केस में जेल जाना पड़ा। उसके बाद, पलानीसामी को विधायक दल का नेता बनाया गया था।

 

पलानीसामी ने किया 124 विधायकों के सपोर्ट का दावा :
– इससे पहले बुधवार को गवर्नर ने पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम से अपने-अपने समर्थक विधायकों की लिस्ट मांगी थी।
– बुधवार को केयर टेकर सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम और ई. पलानीसामी ने राजभवन पहुंचकर गवर्नर सी. विद्यासागर राव से मुलाकात की थी।
– पलानीसामी के साथ गए मिनिस्टर जय कुमार ने 124 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया है।

 

गवर्नर के पास कोई विकल्प नहीं था :
– पलानीसामी के 124 विधायकों की लिस्ट सौंपने के बाद गवर्नर के पास कोई विकल्प नहीं बचा था।
– उधर, पन्नीरसेल्वम के पास सरकार बनाने लायक आंकड़े नहीं हैं। इसलिए पलानीसामी को मौका दिया गया।

 

पन्नीर ने कहा- अभी 11 विधायक का सपोर्ट :
– गवर्नर ने पलानीसामी के बाद पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की।
– ऐसा कहा जा रहा है कि पन्नीर ने अभी तक 11 विधायक के सपोर्ट का दावा किया है। लेकिन उनके खेमे का दावा है कि उनके साथ 40 से ज्यादा हैं।
– अगर शशिकला खेमा विधायकों को रिजॉर्ट से फ्री कर दे तो हालात बदल सकते हैं।
– बता दें कि पन्नीरसेल्वम पहले शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे। बाद में बागी तेवर अपनाते हुए उन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफा दबाव में लिया गया था और वे मुख्यमंत्री बने रहने के लिए तैयार हैं।
– पन्नीरसेल्वम के इस बागी रुख के बाद शशिकला ने जेल जाने से पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उनके साथ 20 और समर्थकों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था।

 

तमिलनाडु असेंबली में अभी क्या है स्थिति?
– विधानसभा में कुल 234 सीटें हैं। AIADMK के पास 135 और डीएमके पास 89 सीटें हैं।
– जयललिता के निधन के बाद उनकी सीट खाली है। कांग्रेस के पास 8 सीट और मुस्लिम लीग के पास एक सीट है।
– शशिकला के पास 119 विधायकों का सपोर्ट था। उनके जेल जाने के बाद पलानीसामी ने 124 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया।
– पन्नीसेल्वम के पास 11 विधायक ही हैं। मौजूदा स्थिति के मुताबिक वे सीएम बनते नहीं दिख रहे।
– हालांकि, पलानीसामी सीएम बनते हैं तो पन्नीरसेल्वम विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान उनका खेल बिगाड़ सकते हैं।
– राज्य में सरकार बनाने और बचाए रखने के लिए कम से कम 118 विधायकों का सपोर्ट जरूरी है।

 

जेल गईं शशिकला :
– शशिकला नटराजन ने बुधवार शाम बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट (जेल) में सरेंडर कर दिया।
– सुप्रीम कोर्ट ने बेहिसाब प्रॉपर्टी के केस में उन्हें 4 साल की जेल की सजा सुनाई है।
– उन्होंने ए-क्लास सेल मांगी थी, लेकिन फिलहाल उन्हें 2 अन्य कैदियों के साथ रखा गया है।
– जेल में उन्हें कैदी नंबर 9234 कहा जाएगा। शशिकला को कैंडल बनाने का काम दिया गया है। इसके बदले में उन्हें हर दिन 50 रुपए मिलेंगे।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply