Share it

एम4पीन्यूज।चंडीगढ़ 

शहर के बैंक आने वाले 3 दिन के लिए बंद रहेंगे यदि बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे जल्दी ही निपटा लें। आने वाले 5 दिनों में से 3 दिन बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। 24 को महाशिवरात्रि के चलते छुट्टी है। 25 को महीने का चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा। 26 फरवरी को संडे है।

इसलिए लोगों को हिदायत दी जाती हैं कि वे बैंक के जरूरी काम निपटा लें। 5 दिन के लिए कैश निकाल कर रख लें। वरना आपको पैसे की कमी झेलनी पड़ सकती है। छुट्टी के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं, लेकिन सिर्फ आई.एम.पी.एस. ही काम करेगा।

गौरतलब है कि आम इंसान नोटबंदी से पहले ही परेशान है। ज्यादातर लोग ए.टी.एम. पर पर निर्भर रहते हैं लेकिन बता दें कि ए.टी.एम. में भी कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि इसके लिए बैंक पहले से तैयारी कर रहे हैं। ए.टी.एम. मशीनों में कैश की किल्लत न हों जिससे लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply