Share it

एम4पीन्यूज। 

भारी चकाचौंध के साथ 89वें ऑस्कर समारोह की शुरुआत हुई। स्पॉटलाइट्स, रेड कार्पेट और चमकते दमकते स्टेज पर शुरु हुआ हॉलिवुड सितारों का जलवा। लॉस ऐंजिलिस के डॉल्बी थिअटर में आयोजित ऑस्कर समारोह की शुरुआत जस्टिन टिम्बरलेक ने अपने गाने ‘कैन्ट स्टॉप द फीलिंग’ से की और उनकी इस धुन पर वहां मौजूद सितारे थिरकने लगे। इसके बाद स्टेज संभाला शो के होस्ट जिमी किमेल ने। मेरिल स्ट्रिप को उनके 20वें नॉमिनेशन और सिनेमा जगत में उनके शानदार योगदान के लिए स्टैडिंग ओवेशन दिया गया।

Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और 'मूनलाइट' ले गई अवॉर्ड
Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और ‘मूनलाइट’ ले गई अवॉर्ड

ऑस्कर समारोह के एक बहुत बड़ी चूक हो गई। असमंजस की स्थिति तब पैदा हो गई जब मंच पर गलती से बेस्ट फिल्म के लिए ‘ला ला लैंड’ का नाम ले लिया गया और इसके बाद विनर रही फिल्म ‘मूनलाइट’ का नाम लिया गया। जैसे ही ‘ला ला लैंड’ को लेकर अनाउंसमेंट हुई कि चारों ओर से टीम को बधाई मिलने लगी और फिर अनाउंस किया गया कि यहां गलत फिल्म का नाम ले लिया गया है, जबकि विनर फिल्म है ‘मूनलाइट’।

Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और 'मूनलाइट' ले गई अवॉर्ड
Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और ‘मूनलाइट’ ले गई अवॉर्ड

‘ला ला लैंड’ के प्रड्यूसर जॉर्डन होहविट्स ने विनर्स कार्ड अपने हाथ में थाम रखा था और ऑडियंस को बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मूनलाइट विनर है, ला ला लैंड का नाम गलती से ले लिया गया।’

Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और 'मूनलाइट' ले गई अवॉर्ड
Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और ‘मूनलाइट’ ले गई अवॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘यह मजाक नहीं, मूनलाइट ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता है। मूनलाइट बेस्ट पिक्चर है।’ बता दें कि ‘ला ला लैंड’ ऑस्कर में पूरी तरह छाई रही। लव स्टोरी बेस्ड इस फिल्म को कुल 6 कैटिगरी में अवॉर्ड हासिल हुआ है।

Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और 'मूनलाइट' ले गई अवॉर्ड
Oscars 2017 : बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा और ‘मूनलाइट’ ले गई अवॉर्ड

विनर्स लिस्ट :
बेस्ट पिक्चर: मूनलाइट
बेस्ट ऐक्ट्रेस इन लीड रोल: ‘ला ला लैंड’ के लिए चुनी गईं ऐमा स्टोन
बेस्ट ऐक्टर इन लीड रोल: ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए केज़ी ऐफ्लेक
बेस्ट डायरेक्टर: ‘ला ला लैंड’ के लिए डैमियां शेजेल
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘मूनलाइट’ के लिए बेरी जेकिन्स और टैरेल ऐल्विन मैकक्रैनी
बेस्ट ऑरिनल स्क्रीन प्ले: ‘मैनचेस्टर बाइ द सी’ के लिए केनिथ लॉनर्गैन
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: ‘ला ला लैंड’ के ‘सिटी ऑफ स्टार्स’ (जस्टिन होहविट्स, बेंज पासेक और जस्टिन पॉल)
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर: ‘ला ला लैंड’ के लिए जस्टिन होहविट्स
बेस्ट सिनेमटोग्रफ़ी: फिल्म ‘ला ला लैंड’ के लिए लीनस संतग्रेन
बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट मूवी: क्रिस्टोफ डैक और अन्ना उडवर्डी की फिल्म ‘सिंग’
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट: ऑरलैंडो वॉन इंसीडेल और योआनना नातासेगरा की ‘द वाइट हेल्मेट’
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: ‘हैक्सॉ रिज’ के लिए जॉन गिलबर्ट
बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स : ‘द जंगल बुक’ के लिए रॉबर्ट लेगातो, अडाम वैल्डेज़, ऐंड्रू आर. जोन्स और डैन लेमन
बेस्ट प्रॉडक्शन डिज़ाइन: ‘ला ला लैंड’ के लिए डेविड वैस्को और सैंडी रेनॉल्ड्स-वैस्को
बेस्ट ऐनिमेडेट फीचर: ‘ज़ूटोपिया’ के लिए बायरन हॉवर्ड, रिच मूरे और क्लार्क स्पेंसर
बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट: ‘पाइपर’ के लिए ऐलन बैरिलैरो और मार्क सोंढाईमर
बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म: असगर फरहादी की ‘द सेल्समैन’
बेस्ट ऐक्ट्रेस इन सपॉर्टिंग रोल: ‘फैंसेस’ के लिए वयो देविस
बेस्ट साउंड मिक्सिंग: ‘हैक्सॉ रिज’ केविन ओ कानोल, ऐंडी राइट, रॉबर्ट मैकेंजी और पीटर ग्रेस
बेस्ट साउंड एडिटिंग: ‘अराइवल’ के लिए सिलवां बेलमार
बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर: ‘ओ.जे. : मेड इन अमेरिका’ के लिए ऐज़रा ऐडलमन और कैरोलिन वॉटरलो
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: फैंटास्टिक बीट ऐंड वेयर टु फाइंड देम के लिए कॉलीन ऐटवुड
बेस्ट मेकअर और हेयर स्टाइलिंग: ‘सूइसाइट स्क्वॉड’ के लिए अलसान्द्रो बेर्तोलाग्सी, जॉर्जो ग्रेगोरिनी और क्रिस्टोफर नेल्सन
बेस्ट ऐक्टर इन सपॉर्टिंग रोल (मेल): ‘मूनलाइट’ के लिए महेरशला अली। ऑस्कर जीतने वाले यह सबसे पहले मुस्लिम ऐक्टर हैं।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply