Sunday

26-01-2025 Vol 19

अनुष्का ने अपने फैंस के लिए जारी किया अपना Whatsapp नंबर, आप भी करें बात

एम4पीन्यूज।  

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फिल्म के प्रचार का एक अलग तरीका निकाला है. वह अपनी अगामी फिल्म ‘फिल्लौरी’ के लिए प्रशंसकों के साथ वाट्स एप पर जुड़ी हैं. फिल्म के प्रचार के सिलसिले में वह हर सप्ताह प्रशंसकों से बात करेंगी.

अनुष्का ने अपने फैंस के लिए जारी किया अपना Whatsapp नंबर, आप भी करें बात
अनुष्का ने अपने फैंस के लिए जारी किया अपना Whatsapp नंबर, आप भी करें बात

यह नंबर 9867473178 है. प्रशंसकों को अपने वाट्स एप कॉन्टैक्ट में शशि को जोड़ना होगा, जिसके बाद उन्हें शशि से सीधे जुड़ने का मौका मिल जाएगा. फिल्म के प्रचार अभियान के दौरान यह नंबर लगातार उपयोग किया जाएगा. इसे फिल्म प्रमोशनल का नया तरीका माना जा रहा है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शिखा कपूर ने बताया, “हम अपनी फिल्म को लेकर लगातार नए विचार तैयार करते रहना चाहते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म से जुड़ सकें.”

इस फिल्म का नया वाट्स एप वीडियो सॉन्ग भी आज ही रिलीज हुई है. इस फिल्म में अनुष्का भूत का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने इस नए प्रचार तरीके के लिए अपना निजी नंबर शशि के नाम से रजिस्टर कराया है, जो फिल्म में उनके किरदार का नाम है. वह वाट्सऐप के वीडियो कॉलिंग फीचर से प्रशंसकों के साथ बात करेंगी.

news

Truth says it all

Leave a Reply