Share it

-चुनाव आयोग का फैसला, पंजाब में दोबारा होगा मतदान

एम4पीन्यूज। पंजाब  

पंजाब चुनाव दौरान वोटिंग मशीनों में खराबी के कारण 48 पोलिंग बूथों पर चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान करने का निर्णय लिया है। जिन पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीनें खराब हो गई थीं वहां अब 9 फरवरी को दोबारा मतदान होगा।

 

 
इसमें 32 पोलिंग स्टेशन विधानसभा और 16 अमृतसर लोकसभा के है। मुक्तसर, संगरूर और मजीठा में वीवीपैट मशीन नहीं चलने की वजह से और मोगा और सरदूलगढ़ में मॉक पोल के बाद वोटों को डिलीट नहीं किया गया था। इस वजह से यहां पुनर्मतदान का फैसला लिया गया। इन सीटों में मजीठा, मुक्तसर, मोगा, सरदूलगढ़, संगरूर शामिल हैं।

 

 

मतदान का समय सुबह 8 से सायं पांच बजे तक होगा। इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर दी गई हैं। मजीठा में 12, मोगा में एक, मुक्तसर में नौ, सरदूलगढ़ में चार, संगरूर में छह पोलिंग स्टेशनों पर मतदान होगा।

 

 
गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को हुए मतदान में सुबह ही पोलिंग बूथों पर ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया था। बाद में जब ईवीएम मशीनों काम करने लगीं तो मतदान बहुत देरी से हुआ। जिसके चलते अब दोबारा मतदान होगा। पंजाब में मतदान पर्ची देने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कुछ तकनीकी गड़बड़ी और हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ समय के लिए मतदान विलंबित हुआ था।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply