-ATM से निकाल सकेंगे 10 हजार, चालू खाते की लिमिट हुई 1 लाख
एम4पीन्यूज।
नोटबंदी के बाद आरबीआई लोगों के बीच कैश क्रंच को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. आरबीआई के नए ऐलान के मुताबिक अब रोज एटीएम से 10 हजार तक रुपए निकाले जा सकेंगे. अभी तक यह लिमिट 4500 रुपए है.
![अब ATM से 4000 की जगह निकाल सकेंगे 10 हज़ार रुपए](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/01/Rs-2000-note.jpg)
वहीं हफ्ते भर में 35 हजार रुपये निकाल सकते हैं. वहीं अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में भी कैश की किल्लत को खत्म करने पर आरबीआई का फोकस है.
![अब ATM से 4000 की जगह निकाल सकेंगे 10 हज़ार रुपए](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/01/rbi-tweet.jpg)
आरबीआई के नए ऐलान के मुताबिक अब रोज एटीएम से 10 हजार तक रुपए निकाले जा सकेंगे. अभी तक यह लिमिट 4500 रुपए है. इसके अलावा आरबीआई ने चालू खाते से हर हफ्ते एक लाख तक की निकासी को मंजूरी दे दी है.
![अब ATM से 4000 की जगह निकाल सकेंगे 10 हज़ार रुपए](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/01/rbi-kREE-621x414@LiveMint.jpg)
31 जनवरी से बजट सत्र शुरू
ये फैसला बजट से पहले हो सकता है. 31 जनवरी, 2017 से संसद का बजट सत्र शुरु हो रहा है. इसके अगले दिन 1 फरवरी को वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश होगा. कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने यह पहले ही ऐलान कर दिया है कि नोटबंदी और इससे आम जनता को हुई परेशानी का मुद्दा उनके एजेंडे में सबसे आगे रहेगा. यह भी एक वजह है कि सरकार नोटबंदी के लागू होने की सीमा के खत्म होने के एक महीने बाद भी नकद निकासी की सीमा को लेकर संसद में नहीं जाना चाहती. गौरतलब है कि सरकार इस बार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है. 4 फरवरी से राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं.