बस 5 मिनट में सिम कार्ड के जैसा मिलेगा पैन कार्ड और स्मार्टफोन से जमा होगा टैक्स

एम4पीन्यूज। 

टैक्स पेयर की जिंदगी आसान करने के लिए वित्त मंत्रालय अब एक मिनट में पैन कार्ड जारी करने का फॉर्मूला अपनाने जा रही है. नए फॉर्मूले के साथ अब देश का टैक्स विभाग पैन कार्ड उसी तरह जारी कर सकेगी जैसे मौजूदा समय में कोई मोबाइल ऑपरेटर नए ग्राहक को सिम कार्ड जारी कर देता है.

 

 

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने टैक्स पेयर को और राहत देने के लिए इनकम टैक्स विभाग को स्मार्टफोन ऐप बनाने के लिए कहा है. इस ऐप के जरिए टैक्स पेयर ऑनलाइन टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकेगा. इसके साथ ही इस ऐप की मदद से आम आदमी और कारोबारी नए पैन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं.

 

 

सिमकार्ड की तरह पैन कार्ड जारी करने के लिए केन्द्र सरकार ने आधार का इस्तेमाल करते हुए ई-केवाईसी का फॉर्मूला अपनाया है. लिहाजा, स्मार्टफोन मोबाइल पर इस ऐप के जरिए कोई भी अपनी पहचान को वेरिफाई करा सकता है. साथ ही टैक्स विभाग को भी रियल टाइम में प्रत्येक व्यक्ति के पैन के जरिए उसका पता और जानकारी मिल सकेगी.

 

 

गौरतलब है कि मौजूदा समय में पैन कार्ड बनवाने में 2 से 3 हफ्ते का समय लगता है. इस फॉर्मूले पर पैन जारी करने में यह काम अब कुछ मिनटों में पूरा कर लिया जाएगा. इस कदम से जहां कंपनियों और आम आदमी को रियल टाइम में पैन कार्ड दिया जा सकेगा वहीं टैक्स विभाग अब पैन कार्ड का इस्तेमाल कारोबारी की पहचान के लिए भी कर सकेंगे.

Leave a Comment

Jul 15, 2025 05:30 PM IST
Ad