Share it

-मोहाली एसपी ने व्हाट्सऐप ग्रुप पर डाला अश्लील वीडियो

एम4पीन्यूज|मोहाली

ट्राईसिटी के रिपोर्टर, पुलिस अफसर और पॉलिटिशियंस के बने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में उस समय हड़कप मच गया जब चंडीगढ़ के एस.पी. द्वारा टॉपलैस लड़की का डांस वीडियो ग्रुप में भेजा गया। वीडियो को देखते ही ग्रुप से जुड़े तमाम लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

अश्लील वीडियो देख भड़के ग्रुप मैंबर्स
एक अंग्रजी समाचार पत्र के अनुसार उक्त ग्रुप बनाने का मकसद शहर में हो रही बड़ी सूचना को शेयर करना है। सोमवार को एस.पी. सिटी परमिंदर सिंह भंडाल के मोबाइल नंबर से एक अश्लील वीडियो ग्रुप में अपलोड हो गई। वीडियो में एक लड़की टॉपलेस होकर डांस कर रही है। जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ तो ग्रुप मैंबर्स भड़क गए, कर्इ तो एस.पी. सिटी का नाम देखकर मामले को शांत करने में जुटे रहे ।

SP ने Whatsapp पर डाला टॉपलेस लड़की के डांस का वीडियो, फिर बोले- सॉरी
SP ने Whatsapp पर डाला टॉपलेस लड़की के डांस का वीडियो, फिर बोले- सॉरी

Sorry, गलती से सैंड हो गईः एस.पी.
मामला गर्माता देख एस.पी. भंडाल ने लिखा- ‘मैं वॉशरूम में था और विदेश से आए मेरे दोस्त के बच्चों ने पता नहीं कहां से यह वीडियो डाउनलोड की और ग्रुप में भेज दी’। “सॉरी, गलती से सैंड हो गई। मैं इस वीडियो के लिए माफी मांग चुका हूं। एक बार फिर से सॉरी कहता हूं।’ आपको बता दें कि भंडाल वही अफसर हैं, जिनके पास एकम मर्डर केस था।

मेंबर्स ने लिखा- किस प्रकार के लोग ग्रुप में शामिल हैं, एक्शन हो :
जहां कई ग्रुप मेंबर्स एसपी सिटी का नाम देखकर मामले को शांत करने में जुटे रहे तो कई मेंबर्स ने ग्रुप में कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी। लेकिन ग्रुप में कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। लिखा कि ‘ग्रुप एडमिन यह किस प्रकार के लोग इस ग्रुप में शामिल किए हैं, इसमें बहुत सारी महिला मेंबर्स भी हैं, कोई सीरियस एक्शन लो’।

SP ने Whatsapp पर डाला टॉपलेस लड़की के डांस का वीडियो, फिर बोले- सॉरी
SP ने Whatsapp पर डाला टॉपलेस लड़की के डांस का वीडियो, फिर बोले- सॉरी

एक बार फिर सॉरी कहता हूं: एसपी
एसपी परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि मुझे पता है कि गलत वीडियो गया है। विदेश से मेरे दोस्त के बच्चे आए हुए थे और जैसे ही मैं वॉशरूम गया तो उन्होंने पता नहीं कैसे वीडियो डाउनलोड कर ग्रुप में भेज दी। मैं इस वीडियो के लिए माफी मांग चुका हूं। एक बार फिर से सॉरी कहता हूं।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply