Share it

एम4पीन्यूज़। मोहाली

मोहाली में सवेरे-सवेरे पंजाब स्पोर्ट्स सेंटर की बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब 12 बच्चे घायल हो गए। हादसा मोहाली में 68 और 69 के लाइट प्वाइंट पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और बस के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास घरों से लोग दौड़े आए और बच्चों को बचाने में जुट गए । लोगों ने बच्चों को तुरंत फोर्टिस पहुंचाया।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस बल और सेंटर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चों के अभिभावकों को भी तुरंत सूचना दी गई। जिसके बाद बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, हालांकि वह अभी मौके से फरार है। घायल बच्चों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply