Share it

-…तो बस इस बात पर इतना भड़के कपिल कि फेंक दिया जूता

एम4पीन्यूज| 

कपिल शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा तीन कारणों से है, पहला- अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी को दुनिया के सामने लाने के लिए। दूसरा- ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में सुनील ग्रोवर से लड़ाई और तीसरा- भारी भरकम एडवांस टैक्स भरने के कारण। लेकिन दूसरा कारण उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे इस विवाद के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है लेकिन अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। शुक्रवार को मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में आखिरकार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच असल में क्या हुआ था इस खुलासा हो गया है।अभी तक बताया जा रहा था कि कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को गालियां दी और उनपर हाथ उठाया लेकिन एचटी को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में जूता भी फेंका था।

पूरी बोतल गटक गए थे कपिल, नहीं थे होश में
हुआ यूं कि कपिल अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे। सभी एयर इंडिया की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में थे। घटना पिछले शुक्रवार की है। हिंदुस्तान टाइम्स ने घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद एक चश्मदीद के हवाले से लिखा है- कपिल शर्मा ने व्ह‍िस्की की एक पूरी बोतल ही गटक ली थी। जब केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया। इसी बात से कपिल नाराज हो गए। कपिल अभी भी ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें एतराज था कि लोग उनके बिना ही खाना खा रहे हैं।

कपिल ने सुनील पर फेंका जूता, मारे कई थप्पड़
कपिल बोले- जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना? कपिल इतनी जोर से चिल्ला रहे थे कि वहां मौजूद को-पैसेंजर्स भी इससे डिस्टर्ब थे। चश्मदीद ने बताया- कपिल के चिल्लाने से उनकी टीम के मेंबर इतने सहम गए कि आधा खाना के बाद भी प्लेट क्रू मेंबर को लौटाने लगे। इस दौरान सुनील ने कपिल को शांत करने की कोशिश की। इससे कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपना जूता निकाल कर सुनील को मार दिया।

शांत ही रहे सुनील, सुनते रहे गाली
इस दौरान ग्रोवर शांति से बैठे रहे और उन्हें हंगामा करने से रोकना चाहा। इस दौरान कपिल जोर-जोर से गालियां देते रहे। ये आवाज इकोनॉमी क्लास में बैठे यात्रियों तक भी उनकी आवाज साफ पहुंच रही थी।
जब केबिन क्रू के सदस्यों कपिल को शांत होने के लिए कहा था तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इस दौरान तक कई पैसेंजर इतना घबरा गए थे कि उन्हें लगा कोई इमरजेंसी हो गई। इस दौरान कपिल लगातार पंजाबी में गालियां दिए जा रहे थे। इस पर वहां मौजूद क्रू ने कहा- अगर कपिल शांत नहीं हुए थे फ्लाइट लैंडिंग के लिए सिक्युरिटी को बुलाया जाएगा।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply