एम4पीन्यूज|
सलमान खान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के असली सुल्तान हैं. सलमान बॉलीवुड में एडवांस टैक्स पे करने के मामले में पहले नंबर पर हैं. एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट ने 15 मार्च 2017 तक बॉलीवुड स्टार्स द्वारा जमा कराए गए एडवांस टैक्स का डाटा की लिस्ट शेयर की है।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/salman-khan.jpg)
इस लिस्ट के मुताबिक, सलमान खान ने 44.5 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा कराए हैं। इससे यह साफ़ होता है कि पिछले साल के मुकाबले सलमान खान की इनकम में 39% की ग्रोथ हुई है। गौरतलब है कि फाइनेंशियल ईयर 2015-2016 में उन्होंने 32.2 करोड़ का एडवांस टैक्स पे किया था।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/Kapil-Sharma_ibnlive.jpg)
कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा भरा गया एडवांस टैक्स सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। उन्होंने इस 2016-17 के लिए 23.9 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स जमा कराए हैं। जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने महज 7 करोड़ रुपए चुकाए थे।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/highest-taxpayers-of-bollywood_650x884_41490169180.jpg)
यानी तुलनात्मक रूप से उनकी इनकम में 341% से भी ज्यादा इजाफा हुआ है। बता दें कि एडवांस टैक्स भरने के मामले में कपिल ने आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/akshay1.jpg)
2016-2017 के लिए अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा है। वे लिस्ट के मुताबिक, दूसरे स्थान पर रहे। जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने 30 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स चुकाया था। यानी दोनों फाइनेंशियल ईयर की तुलना की जाए तो अक्षय की इनकम घटी है|
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/hrithik_Roshan__.jpg)
ऋतिक रोशन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 25.5 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स भरे हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने महज 14 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा था। यानी तुलनात्मक रूप से उनकी इनकम में 74% का इजाफा हुआ है।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/bd0eb380108a59dd5d5d4415da43c620.jpg)
फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के मुकाबले 2016-17 में रणबीर कपूर की इनकम घटी है। उन्होंने इस साल 16.5 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स जमा कराए हैं। जबकि पिछले साल उन्होंने 22.3 करोड़ रुपए चुकाए थे।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/f5193afc947bb7165091d5c72b672d77.jpg)
आमिर खान ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के लिए 14.8 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर जमा कराए हैं। जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने 9.6 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा था। यानी तुलनात्मक रूप से उनकी इनकम में 54% का इजाफा हुआ है।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/karanjohar630.jpg)
फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 में करन जौहर की इनकम काफी बढ़ी है। उनकी इनकम में इजाफा करीब 473% हुआ है। बता दें कि इस फाइनेंशियल ईयर में करन ने 11.7 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में भरे हैं, जबकि लास्ट फाइनेंशियल ईयर में यह आंकड़ा महज 2 करोड़ रुपए था।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/httpwww.dnaindia.com_.jpg)
दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड की ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ जैसी फिल्म की। लेकिन उनकी इनकम में महज 13% का इजाफा हुआ है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने 9 करोड़ का एडवांस टैक्स भरा था, जबकि इस साल उन्होंने 10.25 करोड़ रुपए चुकाए हैं।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/472969-alia-bhatt-1.jpg)
आलिया भट्ट की इनकम 46% बढ़ी है। गौरतलब है कि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के लिए उन्होंने 4.33 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर चुकाए हैं। जबकि 2015-16 में यह आंकड़ा 2.9 करोड़ रुपए था।
![ये हैं टॉप 10 एडवांस टैक्स पेयर सेलिब्रटीज़, कपिल ने किया सबको हैरान](https://www.media4pillar.com/wp-content/uploads/2017/03/Kareena-Kapoor-Photos.jpg)
करीना कपूर की इनकम पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 44% घटी है। गौरतलब है कि 2016-17 में उन्होंने 3.9 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स चुकाए हैं। जबकि 2015-16 में यह आंकड़ा 7 करोड़ रुपए था।