Share it

-आर्मी चीफ बोले, वीडियो बनाने की जगह उनसे शिकायत करें जवान

एम4पीन्यूज। 

बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जवान का वीडियो आने के बाद इंडियन आर्मी के एक जवान ने भी अपना वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो के बाद इंडियन आर्मी के चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि अगर जवानों को किसी तरह की कोई शिकायत है तो फिर वह उनसे सीधे सपंर्क कर सकते हैं।

 

शिकायत पर दिया जाएगा ध्‍यान
जनरल रावत ने कहा कि आर्मी हेडक्‍वार्टी और सभी कमांड्स पर सलाह और शिकायत पेटी रखी गई है। किसी को भी अगर कोई शिकायत है तो वह उसमें लिखकर डाल सकता है। इस पर जरूर ध्‍यान दिया जाएगा। इंडियन आर्मी के जवान की ओर से एक वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो में उसने अपने अधिकारियों की शिकायत की है। देहरादून में तैनात लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह ने वीडियो रिलीज करने के अलावा पीएमओ को भी चिट्ठी लिखी है। सिंह का कहना है कि सेना में कई जगह जवानों से कपड़े धुलवाना, जूते पॉलिश करवाना और कुत्ते घुमवाना जैसे काम कराए जाते हैं। जनरल रावत का कहना है कि अगर कोई सैनिक अपनी शिकायत के बारे में लिखता है तो उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी। उनका कहना है कि इस बारे में कहना गलत होगा कि लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह के मामले में कोई गलतफहमी हुई है। हो सकता हे कि उसने संतोषजनक जवाब न मिला हो या फिर वह इससे नाखुश हो। जनरल रावत का कहना है कि अगर वह एक्‍शन को लेकर असंतुष्‍ट होता है तो फिर उसके पास दूसरे तरीकों का भी विकल्‍प है।

 

आतंकवाद और प्रॉक्‍सी वॉर चुनौती
जनरल रावत ने इससे अलग कुछ और मुद्दों पर भी बात की। उन्‍होंने कहा कि सीमा पर मौजूद चुनौतियों के बीच ही सेना प्रॉक्‍सी वॉर और आतंकवाद को लेकर भी चिंतित है। उन्‍होंने कहा कि ये दोनों ही तत्‍व देश की धर्मनिरपेक्षता को प्रभावित कर रहे हैं। इसके अलावा उन्‍होंने राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के जवान चंदू चव्‍हाण के बारे में भी बात की। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने भरोसा दिलाया है कि वह उनके पास हैं। सैनिक को वापस भेजने की कुछ प्रक्रियाएं होती हैं और इनका पालन किया जा रहा है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply