सलमान के फैंस के लिए गुड न्यूज़, देश में होगा अब ‘दबंग’ कंसर्ट

-सलमान को देखिये अब ‘live’

एम4पीन्यूज।

ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में आपने दबंग खान की पॉवरपैक एक्टिंग और डांस स्टेप्स कई बार देखे होंगे लेकिन अब बारी है उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखने की। सलमान खान जल्द लाइव कंसर्ट करने वाले हैं।

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान, ‘दबंग – द टूर’ की तैयारियों में जुट गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे की ‘दबंग – द टूर’ क्या है? हम आपको बता दें कि यह सलमान का पहला लाइव कंसर्ट होगा जो अॉस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जा रहा है । इसमें सलमान खान के साथ उनकी दबंग को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा, फ्रेंड बिपाशा बसु, कोरियोग्राफर प्रभुदेवा, रैपर बादशाह, टीवी शो होस्ट मनीष पॉल और डेजी शाह की परफॉर्मेंस होगी। साथ ही म्यूजिशियंस और डांसर्स भी होंगे।

सलमान खान का मंगलवार यानि आज जन्मदिन है। इस दिन सलमान का अपना पहला कंसर्ट का एनाउसमेंट करना फैंस के लिए अच्छी खबर है। वे अब भाईजान को लाइव परफॉर्म करते देख सकेंगे।

Leave a Comment

Dec 08, 2025 10:31 AM IST
Ad