Share it

-5 राज्यों में एक साथ चुनाव, यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग

एम4पीन्यूज। दिल्ली 

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. यूपी, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब राज्य में चुनाव होने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने तारीखों का ऐलान किया.

गोवा (40 सीटें) :
नोटिफिकेशन 11 जनवरी
लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी
स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी
विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी
मतदान 4 फरवरी 2017 शनिवार

पंजाब (117 सीटें) :
नोटिफिकेशन 11 जनवरी
लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी
स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी
विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी
मतदान 4 फरवरी 2017 शनिवार

उत्तराखंड (70 सीटें) :
नोटिफिकेशन 20 जनवरी
लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी
स्कूटनी 28 जनवरी तक पूरी
विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी
मतदान 15 फरवरी 2017

मणिपुर (60 सीटें) :
पहला फेज ( 38 सीटें)-
नोटिफिकेशन 8 फरवरी को
लास्ट डेट नोमिनेशन 15 फरवरी
स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी
विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 18फरवरी
मतदान 4 मार्च 2017

दूसरा फेज ( 38 सीटें)-
नोटिफिकेशन 11 फरवरी
लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी
स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी
विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22फरवरी
मतदान 8 मार्च 2017

उत्तर प्रदेश (403 सीटें) चार चरणों में चुनाव :
पहला चरण (73 सीटें, 15 जिले) :
नोटिफिकेशन 11 फरवरी को
लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी
स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी
विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22फरवरी
मतदान 8 मार्च 2017

– उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 15 फरवरी को होगा।

– तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनावों में 69 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 19 फरवरी को होगा।

– चौथे चरण के चुनाव में 53 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होगा।

– यूपी में 5वें चरण का चुनाव 27 फरवरी को होगा जिसमें 52 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

–  छठे चरण में 49 सीटों के लिए 4 मार्च को वोटिंग होगी। यूपी में 8 मार्च को सातवें चरण के चुनाओं के लिए वोट पड़ेंगे।

 

जैदी ने ईवीएम में इस बार चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशी की तस्वीर भी लगाने की व्यवस्था की गई है. यह भी व्यवस्था की गई है कि वोटर यह देख सके कि उसने किसको वोट दिया है. यानि एक स्लिप भी निकलेगी. जैदी ने बताया कि पोस्टल बैलेट की जगह इस बार ई-वोटिंग की व्यवस्था की गई है. 100 प्रतिशत वोटरों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं. इन पांच राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटें हैं. कुछ 23 सीटें रिजर्व सीटें हैं. इन इलाकों में 1.85 लाख वोटिंग स्टेशन होंगे. ईवीएम का प्रयोग सभी राज्यों में होगा. जिन इलाकों में महिलाओं पुरुषों के साथ असहज हैं वहां पर उनके लिए अलग पोलिंग बूथ की व्यवस्था की जाएगी.

चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटो वाली वोटर स्लिप दी जाएगी. साथ ही चुनाव आयोग इस बार वोटर गाइड का प्रयोग करेगा जिसके जरिए सभी को मतदान के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि वोटिंग कंपार्टमेंट की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था होगी. जैदी ने बताया कि इस बार प्रत्याशी को नामांकन पत्र में तस्वीर भी लगानी होगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में प्रत्याशी 28 लाख रुपये खर्चा कर सकेंगे जबकि गोवा और मणिपुर में यह राशि 20 लाख रुपये रहेगी. साथ ही कहा गया है कि 20 हजार से ऊपर के खर्च को चेक से भुगतान दिया जाएगा.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में तैनाती के लिए करीब 85,000 सुरक्षा कर्मी मुहैया कराएगा. इसके अलावा करीब 100 कंपनियां विभिन्न राज्यों से ली जाएंगी जिन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा. इन कंपनियों में राज्य सशस्त्र पुलिस बल और इंडिया रिजर्व बटालियन शामिल होंगी. अर्धसैनिक बल की एक कंपनी में करीब 100 कर्मी होते हैं.

फिलहाल, चुनाव आयोग की योजना उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में और अन्य राज्यों में एक चरण में कराने की है, लेकिन मणिपुर की स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक से अधिक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं. फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply