Share it

-गर्लफ्रेंड की चाहत में दिशा पाटनी की पूजा, देखें तस्वीरें

एम4पीन्यूज।दिल्ली 

वेलेंटाइन डे पर दिल्ली यूुनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के प्रांगण का नजारा ही कुछ और होता है, जहां एक ओर युवा अपने-अपने साथी के साथ प्यार में डूबे नजर आते हैं, वहीं इस कॉलेज में हर साल एक पेड़ पर किसी हीरोइन को पूजते हैं, ताकि उन्हें भी उनकी मनपसंद गर्लफ्रैंड मिल जाए। यह परंपरा सालों से चली आ रही है। यह हैरान करने वाली बात है कि जहां आज युवा धर्म-कर्म व आस्था को ढकोसला मानने से भी गुरेज नहीं करते, वहीं दूसरी ओर मनपसंद गर्लफ्रैंड की चाहत में पेड़ पर एक हीरोइन की फोटो लटका कर पूजा-अर्चना करते हैं।

दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी 'दमदमी माई' !
दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी ‘दमदमी माई’ !

बेशक, आपको सुनने में यह बहुत अजीब लगे और एकबारगी आपको इस पर यकीन भी न हो, लेकिन यह सच है,क्योंकि जिस दिन से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, उसी दिन से यहां इस पूजा अर्चना की विशेष तैयारियां शुरू हो जाती हैं।

दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी 'दमदमी माई' !
दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी ‘दमदमी माई’ !

हम आपको बता दें कि स्टूडेंट्स जिस पेड़ की पूजा करते हैं, उसे वर्जिन ट्री नाम दिया गया है। इस ट्री को लेकर स्टूडेंट्स की मान्याता है कि इसकी पूजा करने से किसी लड़के या लड़की को उनकी मनपसंद का साथी मिल जाता है। कहा जाता है कि इस पेड़ की पूजा से लड़का हो या लड़की उसकी मुराद जूरी पूरी हो जाती है।

दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी 'दमदमी माई' !
दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी ‘दमदमी माई’ !

छह सप्ताह के अंदर मिल जाता है साथी :
कहा जाता है कि वेलेंटाइन डे को होने वाली पूजा में जो भी मौजूद रहता है और प्रसाद लेता है, तो उसे छह सप्ताह के अंदर लड़की को Boyfriend और लड़के को Girlfriend मिल जाती है। इसके अलावा यदि वह वर्जिन है, तो एक साल के अंदर उसकी वर्जिनिटी भी भंग हो जाती है।

दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी 'दमदमी माई' !
दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी ‘दमदमी माई’ !

लवर्स पॉइंट के लिए भी मशहूर :
बता दें कि स्टूडेंट्स के बीच वर्जिन ट्री के नाम से फेेमस यह एक कीकर का पेड़ है, जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज के प्रांगण में स्थित है। लवर्स पॉइंट के लिए मशहूर इस कीकर के पेड़ की वेलेंटाइन डे के दिन खास पूजा होती है।

दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी 'दमदमी माई' !
दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी ‘दमदमी माई’ !

लाल गुब्बारों से सजाया जाता है यह पेड़ :
बताया जाता है कि वेलेंटाइन डे के दिन इस पेड़ को पानी से भरे हार्ट (दिल) शेप के लाल गुब्बारों से सजाया जाता है। इसके बाद इस पेड़ में स्टूडेंट्स यहां दमदमी माई की तस्वीर लगाते हैं।

दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी 'दमदमी माई' !
दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी ‘दमदमी माई’ !

कौन है दमदमी माई :
दमदमी माई कोई और नहीं, बल्कि कोई बॉलीवुड अभिनेत्री होती है। जी हां, पेड़ वही रहता है, लेकिन पेड़ पर लगने वाली दमदमी माई की तस्वीर बदल जाती है। इसका चुनाव स्टूडेंट्स वोटिंग के जरिए करते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट के मुताबिक, इस साल दमदमी माई के रूप में टाइगर श्रॉफ की सो कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी का नाम तय हुआ है। यह फैसला सैकंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स की वोटिंग के आधार पर लिया गया है। दिशा के सामने नर्गिस फखरी का नाम था, लेकिन दिशा को ज्यादा वोट मिले और वे 2017 की दमदमी माई बन गईं।

दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी 'दमदमी माई' !
दिल्ली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने की दिशा पाटनी की पूजा, बनी ‘दमदमी माई’ !

ये अभिनेत्रियां बन चुकी हैं दमदमी माई :
अब तक बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां हिंदू कॉलेज के स्टूडेंट्स की दमदमी माई बन चुकी हैं। इसमें उर्वशी रौतेला, सनी लियोनी लिजा हेडन और दीपिका पादुकोण दमदमी माई के रूप में चुनी जा चुकी हैं। वेलेंटाइन डे पर होने वाली यह पूजा फ्रेशन पंडित बनकर करवाते हैं।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply