Share it

-गलती से भी यहां नहीं आते कपल्स, ये है कारण

एम4पीन्यूज। 

भारत विविधताओं का देश है। यह बात यहां के मंदिर, देवालय और तीर्थस्थानों पर पर भी लागू होती है। यही कारण है यहां मिसाइल मंदिर से लेकर चॉकलेट का भोग लगाने वाला मंदिर भी है। लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर में बेहट रोड पर स्थित एक हनुमान मंदिर की बात शायद सबसे हट कर है। यहां ऐसे लोगों को लाया जाता है जिनके सिर पर प्यार का भूत सवार होता है।

इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स
इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स

लोग अपने प्यार को पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कई मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं ताकि उनका प्यार सलामत रहे। आज हम आपको एक एेसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां लोगों के सिर से प्यार का भूत उतारा जाता है। जी हां, उत्तरप्रदेश में स्थित इस मंदिर में कुछ एेसा ही किया जाता है।

इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स
इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में स्थित हनुमान मंदिर प्यार करने वालों के लिए एक एेसी जगह है जहां कपल भूल कर भी पैर नहीं रखना चाहते। इस मंदिर में लोगों के इश्क का इलाज होता है। इस मंदिर में लोग दूर-दूर से अपने परिजनों के सिर पर चढ़े इश्क के भूत से पीछा छुड़वाने के लिए आते हैं।

इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स
इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स

शनिवार और मंगलवार को होती है विशेष पूजा :
सहारनपुर के बेहट रोड पर स्थित यह हनुमान मंदिर ज्यादा पुराना नहीं है। इसकी स्थापना लगभग आठ साल पहले हुई थी। यह मंदिर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के तर्ज पर तैयार की गई है। यहां काल भैरव और प्रेतराज सरकार के अतिरिक्त महाराज श्रीराम भी विराजमान हैं।

इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स
इस मंदिर में होता है इश्क़ का इलाज, भूले से कदम नहीं रखते कपल्स

यहां पर हर शनिवार और मंगलवार को विशेष प्रकार पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं। पूजा के बाद मंदिर के पुजारी आशिक के परिवारों और आशिकों को भी कुछ उपाय बताते हैं। कहते हैं कि उन उपायों पर अमल करने लोगों की समस्या का समाधान हो जाता है।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply