Share it

एम4पीन्यूज।

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों को बहुत दिनों से इंटरटेन कर रहा है. सुपरस्टार सलमान खान इस शो को पिछले सात सालों से होस्ट कर रहे हैं.

...तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?
…तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?

इतने दिनों में सलमान खान ने बहुत से अच्छे और बुरे कंटेस्टेंट्स को देखा होगा. शो के पैटर्न के मुताबिक सलमान खान हर हफ्ते के आखिर में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में आते हैं. और उस हफ्ते बिग बॉस के टास्क में अच्छा परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट्स की तारीफ करते हैं. इसके साथ जो कंटेस्टेंट टास्क में अच्छा परफॉर्म नहीं करता और बुरा बर्ताव करता है… तो उसे फटकार भी लगाते हैं.

...तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?
…तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?

लेकिन हमारे पास उन दर्शकों के लिए बुरी खबर है जो बिग बॉस का शो सिर्फ अपने पसंदीदा कलाकार सलमान खान को देखने के लिए देखते हैं. खबरों की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस 10 के खत्म होने के बाद इस शो को छोड़ देंगे.

...तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?
…तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?

सूत्रों की मानें तो सलमान खान बिग बॉस को इस लिए कर रहे हैं क्योंकि ये शो उनके दिल के करीब है. बताया ये भी जा रहा है कि सलमान खान ऐसा सोचते हैं कि इस शो से उनकी इमेज गिरी है. शायद इसी कारण से सलमान खान बिग बॉस को छोड़ने का मन बना रहे हैं.

...तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?
…तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?

हालांकि, इस बात पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मगर सलमान खान के बिग बॉस को छोड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

...तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?
…तो इस सीज़न के बाद bigg boss में नज़र नहीं आएंगे सलमान खान?

बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन में बानी जे, लोपामुद्रा राउत, रोहन मेहरा, मोनालिसा, मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल समेत सात कंटेस्टेंट्स बचे हैं.


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply