Saturday

01-03-2025 Vol 19

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड

एम4पीन्यूज। 

इस्तांबुल के रियान नाइट क्लब में हुए हमले में आईएसआईएस का हाथ था। इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हमले में 2 भारतीय नागरिक भी मारे गए। ‘रोर’ मूवी के प्रोड्यूसर अबीस रिजवी और गुजरात की खुशी शाह की भी इस हमले में मौत हो गई। नाइटक्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक बंदुकधारी ने शनिवार देर रात गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए।

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड
इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत

मूवी निर्माता भी गोलीबारी की चपेट में आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि रिजवी हमले में जान गंवाने वाले दो भारतीयों में एक हैं।

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड
इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत

हमले में रिजवी की मौत की खबर सामने आने के बाद बॉलिवुड शोकाकुल है। मधुर भंडारकर, पूजा भट्ट और रवीना टंडन जैसी बॉलिवुड हस्तियों ने रिजवी की मौत पर शोक जताया। साल 2014 की फिल्म ‘रोर’ के निर्माता को श्रद्धांजलि देते हुए रवीना टंडन ने ट्वीट किया, ‘अबीस हम आपको याद करेंगे। मेरे प्रिय मित्र आपकी आत्मा को शांति मिले। हम अपको प्यार करते हैं। आपने हमारे जीवन और दिलों में एक खालीपन सा छोड़ दिया है।’

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड
इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘लंबे अर्से से दोस्त रहे अपने प्रिय मित्र अबीस रिजवी की इस्तान्बुल हमले में हुई मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं।’

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड
इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत

पूजा भट्ट ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘इस्तान्बुल हमले में अबीस रिजवी की मौत होने की खबर सुनकर टूट सी गई हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। आपकी अत्मा को शांति मिले।’

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड
इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत

अभिनेत्री शमा सिकंदर ने भी रिजवी की मौत पर शोक व आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘जीवन क्षणभंगुर है।’

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड
इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड

फिल्म ‘रोर’ की अभिनेत्री नोरा फातेही ने कहा कि वह अबीस की मौत के बारे में सुनकर सदमे में हैं।

इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड
इस्तान्बुल हमला: प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, शोक में बॉलिवुड

हमलावर ने राइफल से नाइट क्लब में की फायरिंग
– तुर्की की इंटीरियर मिनिस्टर सुलेमान सोयलू के मुताबिक, हमले में 39 लोगों की मौत हो गई। 21 की पहचान कर ली गई है। मारे गए लोगों में 16 विदेशी और 5 तुर्क थे।”
– लोकल टाइम के मुताबिक, रात करीब 1.45 बजे सांता क्लॉज की ड्रेस में एक हमलावर ने राइफल से लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने क्लब में घुसने से पहले पुलिस पर फायरिंग की। बाद वो क्लब में भी अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। हमले के वक्त क्लब में 700 से 800 लोग मौजूद थे।

news

Truth says it all

Leave a Reply