Share it

एम4पीन्यूज। 

कश्मीरी बाला जायरा वसीम (दंगल गर्ल) हाल ही में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कश्मीर में चल रहे भारी अशांति के बीच जायरा के शानदार प्रदर्शन के लिए जायरा की तारीफ की। इसके बाद बाद लोगों ने जायरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जायरा ने कमजोर पड़ते हुए सोशल मीडिया पर माफी मांगी। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्होंने इसे हटा लिया। जायरा के समर्थन में भी अन्य लोग तो आए ही हैं, ‘दंगल’ के हीरो आमिर खान ने भी अपनी बात कही है।

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

आमिर खान ने ट्विटर पर कहा है ‘समझ सकता हूं कि किन परिस्थितियों में जायरा ने यह बात कही है। जायरा मैं चाहता हूं कि तुम जानों कि हम तुम्हारे साथ हैं। खूबसूरती इसी में है कि तुम जैसे उज्जवल, मेहनती, प्रतिभाशाली, हिम्मती बच्चे भारत ही नहीं दुनिया के रोल माॅडल बनें। तुम निश्चित तौर पर मेरी भी रोल माॅडल हो। मैं सभी से अपील करता हूं कि जायरा को अकेला छोड़ दें और इस बात का सम्मान करें कि जायरा केवल 16 साल की है जो अपने जीवन से जूझने की पूरी कोशिश कर रही है।’

 

बता दें कि जायरा ने माफी मांगने की स्पष्ट वजह तो नहीं बताई थी लेकिन यह जरूर कहा था कि लोग उन्हें रोल मॉडल ना समझें। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “बहुत से लोगों को मेरी हाल की एक्टिविटीज या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उसको लेकर बेहद बुरा लगा। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्हें मैंने अनजाने में दुखी किया। मैं इसके पीछे उनके जज्बात समझती हूं। खासतौर से पिछले छह महीनों में जो हुआ, उसके बाद। लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार परिस्थितियों के आगे किसी का बस नहीं चलता।”

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

जायरा ने लिखा था “मुझे कश्मीरी यूथ के रोल मॉडल की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है। मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मेरे नक्शे कदम पर चलने या मुझे रोल मॉडल मानने की जरूरत नहीं है। मैं जो कर रही हूं। उसे लेकर गर्व महसूस नहीं करती। मैं चाहती हूं कि सभी हमारे रियल हीरोज के बारे में जानें। यूथ को रियल रोल मॉडल के बारे में जानकारी होनी चाहिए।”

 

फेसबुक पोस्ट पर हुए बवाल और प्रशंसकों के रिएक्शन देख, जायरा ने कुछ घंटों बाद माफीनामा डिलीट कर दिया था। उन्होंने लिखा था “मुझे नहीं पता था कि पोस्ट नेशनल टॉपिक बन जाएगा। मैं बस यह चाहती थी कि किसी के सेंटिमेंट हर्ट न करूं।” जायरा ने आमिर खान की फिल्म “दंगल” में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण विजेता गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई है। फिल्म में काम को लेकर जायरा ने दर्शकों और समीक्षकों की खूब प्रशंसा बटोरी।

प्रमुख हस्तियों का समर्थन :

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

“जो छतों पर खड़े होकर आजादी के नारे लगाते हैं। वो दूसरों को आजादी नहीं देते। शर्म आती है कि जायरा को अपनी कामयाबी पर भी माफी मांगनी पड़ रही है।” – जावेद अख्तर, मशहूर गीतकार

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

“16 साल की बच्ची को सीएम से मुलाकात के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर करना गलत है। हम कहां जा रहे हैं…?” – उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

 

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

“जायरा ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़े। सब उनके साथ हैं। किसी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बाधाओं को पार कर हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं और जायरा को भी इन बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए।” – गीता और बबीता फोगाट, महिला पहलवान

 

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

“ये ठीक वैसा ही है जैसा कुछ महीने पहले कश्मीर के प्रगाश गर्ल बैंड के साथ हुआ था। उन्हें भी सिंगिंग से रोका गया था। मुझे नहीं लगता कि जायरा को माफी मांगने की कोई जरूरत है। -अशोक पंडित, फिल्म निर्माता

 

कौन हैं जायरा?

– कश्मीर निवासी जायरा वसीम का जन्म 23 अक्टूबर, 2000 को हुआ।

– वह टाटा स्काई, नोकिया लूमिया समेत कई ब्रांडों का विज्ञापन कर चुकी हैं।

– हाल ही में जायरा ने 92 फीसद अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की।

– अगस्त में वह आमिर खान प्रोड्क्शंस की फिल्म “सीक्रेट सुपरस्टार” में दिखेंगी।

जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया 'रोल माॅडल'
जायरा के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, बताया ‘रोल माॅडल’

जायरा वसीम की माफी ने शुरू की “हानिकारक” परंपरा
दंगल फिल्म में काम करने वाली कश्मीरी बाला जायरा वसीम ने माफी मांग कर उपलब्धि हासिल करने वाले कश्मीरियों के लिए “हानिकारक” परंपरा शुरू की है।
जायरा ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए हाल की कुछ गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी। संभवतः उन्होंने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से हुई मुलाकात का जिक्र किया।

जायरा ने आमिर खान की फिल्म “दंगल” में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण विजेता गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई है। 23 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद से दर्शकों और समीक्षकों ने जायरा की खूब प्रशंसा की। जायरा और उनके परिवार वालों ने हाल ही में महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने कश्मीर में चल रहे भारी अशांति के बीच शानदार प्रदर्शन के लिए जायरा की तारीफ की।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply