घरेलू हिंसा से परेशान टीवी एक्ट्रेस ने छोड़ा घर, जल्द ले सकती है तलाक

एम4पीन्यूज

‘दिल मिल गए’ और ‘जुगनी चली जलंधर’ जैसे सीरियलों में काम करने वाली एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी की निजी जिंदगी में काफी परेशानियां चल रही हैं। खबरों की मानें तो वह अपने पति तुषाल शोभानी से अलग हो गई हैं और जल्द ही तलाक के लिए फाइल करेंगी।

स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार मुस्कान ने कुछ दिन पहले अपने पति का घर छोड़ दिया है। वह अब अपनी महीने की बेटी मन्नत के साथ रह रही हैं। एक सूत्र के अनुसार ‘मुस्कान का पति उससे काफी बद्तमीजी से बात करता था। वह उसे कहता था कि तेरी औकात क्या है? तू सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस है। वापस चली जा।’ एक बार तुषाल ने मुस्कान को धक्का भी दे दिया था।

आपको बता दें कि तुषाल को उनके व्यवहार के लिए एक बार लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था। मुस्कान ने हाल ही में टीवी शो ‘दिल देके देखो’ से सीरियलों में वापसी की थी। ‘दिल मिल गए’ और ‘जुगनी चली जलंधर’ जैसे सीरियलों में भी मुस्कान काम कर चुकी हैं।

Leave a Comment

Dec 28, 2025 08:58 PM IST
Ad