Thursday

13-02-2025 Vol 19

बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने वालों को रेलवे का तोहफा! अब नहीं भरना होगा जुर्माना

एम4पीन्यूज। 

ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ जानें वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अप्रैल से ऐसे लोगों को ट्रेनों में ही टिकट देने की व्यवस्था शुरू की है। अब यदि आप हड़बड़ी या जल्दबाजी में टिकट नहीं ले पाये, तो आप ट्रेन में सफर के दौरान भी बिना किसी जुर्माने के टिकट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको किराये के अतिरिक्त राशि का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अब अगर आप जल्दी में हैं, तो ट्रेन में सफर के दौरान भी टिकट ले सकते हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे के इस तोहफे से बिना टिकट यात्रा करने वाले अब बहाने नहीं बना सकते हैं। ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ने वालों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है। यात्री ट्रेन में टी.टी.ई. से संपर्क कर टिकट ले सकेंगे। हालांकि अभी यह सुविधा सुपरफास्ट ट्रेनों में ही लागू की गई है।

इसके परिणाम अच्छे रहे तो जल्द ही लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को सबसे पहले टी.टी.ई. को तलाश कर उसे बताना होगा कि उसके पास टिकट नहीं है और वह मशीन से टिकट दे दे। रेलवे की हैंड हेल्ड मशीन पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के सर्वर से कनेक्ट होगी। जैसे ही यात्री टिकट मांगेगा, मशीन में नाम और जगह डालते ही टिकट निकल आयेगी। मशीन की मदद से ट्रेन में खाली बर्थों की जानकारी भी आसानी से मिलेगी।

वेटिंग क्लीयर होने पर भी ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी हैंड हेल्ड मशीन में उपलब्ध होगी। यदि किसी यात्री की वेटिंग क्लीयर नहीं हुई है, तो वह टीटीई के पास जाकर अपनी टिकट दिखाकर खाली सीट की जानकारी लेकर उसे कन्फर्म करा सकता है। टीटीई आपको टिकट काटकर देगा। टीटीई संबंधित यात्री से तय किराये के साथ ही 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क लेकर हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकालकर देगा।

news

Truth says it all

Leave a Reply