अधिकारी ने वाट्सएप ग्रुप में भेजा अश्लील वीडियो, हुआ सस्पेंड

एम4पीन्यूज़ | 

पुडुचेरी में एक सरकारी अधिकारी को एक वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने के मामले में सस्पेंड कर दिया. इस ग्रुप में उपराज्यपाल किरण बेदी समेत कई सीनियर सरकारी अधिकारी सदस्य थे. सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार एएस शिवकुमार ने उस वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेज दिया जिसको सरकारी अधिकारियों के बीच सूचना के त्वरित प्रसार के लिए किरण बेदी के निर्देश पर बनाया गया था.

शिवकुमार के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बेदी ने भी शिवकुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए उनके कर्मचारियों को निर्देश दिए.

शिवकुमार ने कथित तौर पर शुक्रवार की दोपहर को वीडियो पोस्ट किया था और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय का एक स्टाफ सदस्य किरण बेदी के संज्ञान में इसे लाया, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. शिवकुमार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक भी हैं. इस वजह से वह विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों के वाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं.

Leave a Comment

Aug 14, 2025 11:34 PM IST
Ad