मैडम तुसाद संग्रहालय में भी आेबामा की जगह आए ट्रंप

-मैडम तुसाद में भी ट्रंप ने ली आेबामा की जगह

एम4पीन्यूज। 

पहले राष्ट्रपति की कुर्सी, व्हाइट हाउस और अब मैडम तुसाद संग्रहालय… अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर जगह बराक ओबामा की जगह लेने में लगे हुए हैं। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मोम की प्रतिमा का लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में अनावरण किया गया।इस प्रतिमा में उनकी टैन स्किन और विशेष तरह से संवारे गए उनके बालों का दर्शाया गया है।

मैडम तुसाद संग्रहालय में भी आेबामा की जगह आए ट्रंप
मैडम तुसाद संग्रहालय में भी आेबामा की जगह आए ट्रंप

ट्रंप की प्रतिमा ने गहरे नीले रंग का सूट,सफेद कमीज और लाल टाई पहनी है।इस प्रतिमा को व्हाइट हाउस के आेवल कार्यालय की तरह बनाए गए सेट अप में कल लगाया गया।उनके सूट में एक अमरीकी झंडे का लेपल भी लगाया गया है।

मैडम तुसाद संग्रहालय में भी आेबामा की जगह आए ट्रंप
मैडम तुसाद संग्रहालय में भी आेबामा की जगह आए ट्रंप

संग्रहालय के प्रबंधक एडवर्ड फुलर ने कहा कि ट्रंप को अमरीकी चुनाव में विजयी घोषित किए जाने के बाद से ही हमारी टीम ने ट्रंप की अलग तरह की त्वचा और उनकी पहचान बन चुके उनके बालों को बनाने पर काम करना शुरू कर दिया था। नवंबर में मिली अविश्वसनीय जीत के बाद ट्रंप कल अमरीका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

मैडम तुसाद संग्रहालय में भी आेबामा की जगह आए ट्रंप
मैडम तुसाद संग्रहालय में भी आेबामा की जगह आए ट्रंप

ट्रंप के अलावा संग्रहालय में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की प्रतिमाएं भी लगी हैं।ट्रंप की प्रतिमा को लोग कल से लेकर उनके सत्ता में रहने तक देख पाएंगे। मैडम तुसाद संग्रहालय में आेवल कार्यालय के सेट अप में ट्रंप की प्रतिमा लगाए जाने के साथ ही निर्वतमान अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा की प्रतिमा को वहां से हटा दिया गया।

Leave a Comment

Aug 22, 2025 07:54 PM IST
Ad