Wednesday

15-01-2025 Vol 19

एमसीडी को हराकर डाक्टर नें जीती यमुना ट्रॉफी 2018

यमुना ट्रॉफी 2018 पर डाक्टर एकादश का कब्जा
सुपर ऑवर में जीते डाक्टर एकादश, यमुना ट्रॉफी की अपने नाम
एम4पीन्यूज| दिल्ली
पूर्वी दिल्ली में चल रहे यमुना ट्रॉफी 2018 का आखिर फाइनल मैच रविवार को एमसीडी और डाक्टर एकादश के बीच खेला गया। फाइनल मैच का टॉस जिला जज मुख्यालय श्री तलवंत सिंह जी नें डाक्टर एकादश के कप्तान राहुल लाल और एमसीडी के कप्तान एडीसी रहमान के बीच कराया। टॉस डाक्टर एकादश नें जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए 20 ऑवर में 148 रन बनाए जिसे एमसीडी नें 20 ऑवर खेलकर 148 रन का लक्ष्य पुरा किया और मैच टाई हो गया।  टाइ होने के बाद सुपर ऑवर खेला गया जिसमें एमसीडी नें 6 बॉल पर 2 विकेट खोकर 3 रन बनाए वहीं डाक्टर एकादश नें एक विकेट खोकर 4 बॉल में जीत अपने नाम की।
डाक्टर एकादश में सबसे ज्यादा रन 40 बॉल पर डाक्टर विवेक नें बनाए।
जिला जज श्री तलवंत सिंह जी नें कहा की खेल के माध्यम से पर्यायवरण के प्रति लोगों में जागरुकता लानें का सबसे अच्छा माध्यम है यमुना ट्रॉफी जो तीन साल से लगातार पूर्वी दिल्ली में हो रही है। उन्होने कहा की यमुना ट्रॉफी साल में दो बार होना चाहिए और इस टॉफी में देश के अलग अलग राज्यों से खिलाडी आनें चाहिएं। तलवंत सिंह नें खिलाडियों और अतिथियों द्वारा लगाए गए पेड पोधों की भी सराहना की उन्होनें कहा की यह काम जिंदगी भर याद रहता है खिलाडियों को।
मैच के उपरांत डाक्टर एकादश को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त अतिक अहमद और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी के चैयरमैन वाईपी ठाकुर और अध्यक्ष राजीव निशाना नें ट्रॉफी विजेता टीम घोषित की। यमुना ट्रॉफी में इस बार कुल चार कप हुए जिसमें 32 टीमों नें भाग लिया। चारों कपों के विजेताओं के बीच यमुना ट्रॉफी का सेमिफाइन खेला गया और आज फाइनल।
 यमुना ट्रॉफी का आयोजन इम्वा और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी तथा हंस फाउंडेशन के अलावा आई़ीएचसी सोसायटी  द्वारा किया जा रहा है । मैच के दौरान यमुना ट्रॉफी मेनेजमेंट कमेटी के  संजय सिंह, श्याम मुकेश शर्मा, अजय सेठी, राजेन्द्र कुमार, राहुल शर्मा, महेश ढोंढियाल, तरुण कुमार,संजय जैन,अतुल गर्ग, आईडीएचसी सोसायटी के अरुण कुमार,  के अलावा इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना, सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

news

Truth says it all

Leave a Reply